<br />#Gorakhvathmandir #AttackOnGorakhnathTemple #MurtazaAbbasi<br /><br />गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक एटीएस की रिमांड पर रहेगा। बुधवार की रात एटीएस की टीम मुर्तजा को साथ लेकर लखनऊ चली गई है। गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमला करने के आरोपी मुर्तजा को बुधवार की रात एटीएस साथ लेकर लखनऊ गई। 16 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा को फिर से पेश किया जाएगा।